प्रयागराज, अगस्त 19 -- यूनाइटेड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय की ओर से मंगलवार को विश्व फोटोग्राफी के अवसर पर 'चित्रांश फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अर्चना टंडन और डॉ. आनंद कुमार गुप्ता रहे। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और दृश्य कथावाचन क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायकों की ओर से मूल्यांकन के बाद विजेताओं की घोषणा हुई। इसमें अर्श श्रीवास्तव प्रथम, आकांक्षा सिंह द्वितीय और प्रिंस कुमार तृतीय रहे। इस अवसर पर निलांश रस्तोगी, डॉ. विनय विक्रम सिंह, प्रिया गौड़, रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...