लोहरदगा, नवम्बर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सदर प्रखण्ड के रामपुर पंचायत में बुधवार को सामुदायिक भवन में किशोरियों को फोटो खिंचकर कहानी लिखने और अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण होप और टीडीएच, कोलकाता के द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत कोलकाता से आए श्रेया दास और तन्वी के द्वारा पौधरोपण कर किया गया। उसके बाद आये हुए अतिथियों का स्वागत किशोरियों के द्वारा किया गया। होप संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में फोटोग्राफी के माध्यम से हम अपनी आवाज को लोगों तक पहुंचा सकते हैं। हमारे गांव और उसके मुद्दे के समाधान के लिए आवाज बुलंद करें। कोलकाता से आयी श्रेया और तन्वी ने किशोरियों को विस्तृत रूप से प्रकिया को बताया कि फोटो को कहानी के माध्यम से अवगत कराने से एक बदलाव की पहल शुर...