पटना, अप्रैल 26 -- मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। साथ ही गौरैया चित्र प्रदर्शनी भी लगी। मौके पर मशहूर गौरैया संरक्षक और छायाकार संजय कुमार ने कहा कि कैमरा सिर्फ एक तकनीकी क्रांति नहीं है। ये जीवन की सूक्ष्म गतिविधियों को बारीकी से देखने का औजार भी है। इसके लिए पारखी नजर रखनी होगी। संजय कुमार ने कार्यशाला में सिंगल लेंस कैमरे से लेकर डिजिटल कैमरे के कई मॉडल और ट्राइपॉड के साथ उपस्थित प्रशिक्षुओं को फोटोग्राफी के सफर के बारे में विस्तार से बताया। प्रतिभागियों ने उन कैमरों से विश्वविद्यालय में फोटोग्राफ भी खींचे। मौके पर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्रों के अलावा विभाग के प्रभारी डॉ निखिल आनंद गिरि, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. नेहा दुबे, डॉ. ज़...