रांची, जुलाई 19 -- रांची। मारवाड़ी कॉलेज में फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा ऐड ऑन कोर्स में एडमिशन शुरू हो गया है। मारवाड़ी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन फॉर्म भरा जा सकता है। किसी भी विषय में 45 प्रतिशत अंकों के साथ प्लस टू पास विद्यार्थियों सहित कामकाजी, घरेलु और शौकिया लोग भी इसमें नामांकन ले सकते हैं। कोर्स डायरेक्टर डॉ सुशील कुमार अंकन ने बताया कि इस एक वर्षीय फोटोग्राफी एंड फिल्म मेकिंग ऐड ऑन कोर्स में कुल 20 सीटें हैं। इसकी पढ़ाई दो सेमेस्टर में विभाजित है। प्रत्येक सेमेस्टर की फीस 15 हजार रुपए है। पहले आएं पहले पाएं के आधार पर ऑनलाइन नामांकन चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...