अमरोहा, अप्रैल 18 -- सैदनगली क्षेत्र में फोटोग्राफर से हुई कैमरों की लूट की वारदात का थाना पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से खुलासा कर दिया है। प्रतिद्वंदी फोटोग्राफर ने कारोबार में नुकसान से परेशान होकर साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 3.50 लाख रुपये की कीमत के तीन कैमरों के अलावा वारदात अंजाम देने में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल, दो तमंचे व पांच जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा किया है। चालान करने के बाद मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को बिजनौर जेल जबकि एक बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया है। एक आरोपी अभी फरार है, उसकी गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि सैदनगली थाना क्षेत्र में बीती 12 अप्रैल की रात बाइक सवार बदमाशों ने हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामपुरी न...