अमरोहा, अक्टूबर 23 -- गजरौला। बाइक सवार फोटोग्राफर से लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटा गया कैमरे का लैंस व तीन हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान किया है। हसनपुर के मोहल्ला लाल बाग निवासी फोटोग्राफर सलमान के मुताबिक बीती 17 अक्तूबर को उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने गजरौला के एक होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान फोटो खींचने की बात कही। बतौर एडवांस उसके बैंक खाते में 500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद सलमान अपने दोस्त अदनान के साथ गजरौला पहुंचा। फोन करने वाले ने सलमान को खाद गुर्जर चौराहे पर बुला लिया। वहां पहले से खड़ा युवक सलमान की बाइक पर सवार हो गया और साथ चलने के लिए कहा था। युवक सलमान को गांव खाद गुर्जर के रास्ते पर ले गया। इस बीच गांव से कुछ दूर पहले ही रास्ते म...