देवरिया, जनवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। असलहा दिखाकर फोटोग्राफर से कैमरा लुटने वाले एक अज्ञात युवक पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सदर कोतवाली के औरा- चौरी निवासी अर्जुन सिंह पुत्र स्व. रामाशंकर सिंह फोटाग्राफी का काम करते हैं। वहीं उनके दोस्त अभिषेक चौरसिया भी फोटोग्राफर हैं। आरोप है कि 15 अक्टूबर 2025 को अभिषेक को एक व्यक्ति ने फोन कर बर्थडे पार्टी में फोटोग्राफी के लिए बुकिंग किया एवं गूगल पे पर पांच सौ रुपये एडवांस दिए। बुकिंग को अभिषेक ने अर्जुन सिंह को ट्रान्सफर कर दिया और बुकिंग करने वाले का मोबाइल नम्बर भी दे दिया। बुकिंग करने वाले से अर्जुन ने जब बात की तो वह शहर के पुरवां चौराहे के समीप उसे बुलाया और अपने कार में बैठाकर उसे बैतालपुर की तरफ लेकर जाने लगा। कुछ द...