देहरादून, जुलाई 3 -- जाने माने फोटोग्राफर भूमेश भारती ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके न्यू रोड स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें उत्तराखंड की प्राकृतिक सौंदर्यता पर आधारित अपनी विशेष कॉफी टेबल बुक एरियल विस्टाज़ ऑफ उत्तराखंड भेंट की। इस अवसर पर पत्रकार सतीश शर्मा भी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह पुस्तक उत्तराखंड के विभिन्न दर्शनीय स्थलों और प्राकृतिक छटाओं को ड्रोन कैमरे से ली गई अद्भुत और दुर्लभ तस्वीरों के माध्यम से दर्शाती है। मंत्री गणेश जोशी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास राज्य की पर्यटन संभावनाओं को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य अविश्वसनीय है और भूमेश भारती द्वारा प्रस्तुत यह पुस्तक राज्य की सुंदरता को एक नई दृष्टि से प्रस्तुत...