सिद्धार्थ, सितम्बर 13 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की सिद्धार्थनगर इकाई के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर को ड्रोन संचालन से संबंधित समस्याओं और सुझावों को लेकर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में सौंपा गया है। जिलाधिकारी के समक्ष एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांग किया कि ड्रोन संचालन को लेकर एक स्पष्ट व्यवस्था लागू की जाए, ताकि फोटोग्राफरों को कामकाज में किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आश्वासन दिया कि जनपद के सभी ड्रोन संचालकों को अपने-अपने तहसील एसडीएम एवं सीओ को एक शपथ पत्र देना होगा। इसमें ड्रोन से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी साझा की जाएगी। यह शपथ पत्र केवल एक बार देना होगा और भविष्य में मान्य माना जाएगा। ज्ञ...