मऊ, जुलाई 1 -- मऊ। फोटोग्राफर एसोसिएशन का बहुप्रतीक्षित चुनाव बड़े ही उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सोमवार को शहर में स्थित एक पैलेस में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में ओमप्रकाश मौर्य को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में अभिषेक को संगठन मंत्री और गोल्डन वर्मा को मीडिया प्रभारी पद पर निर्विरोध चुना गया। यह चुनाव बैलेट पेपर प्रणाली के माध्यम से पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ, बाहर से आए अनुभवी पदाधिकारियों की देख-रेख में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्वांचल फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव एवं जौनपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा ने किया। इस अवसर पर मऊ फोटोग्राफर एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष नीरज जायसवाल, कोषाध्यक्ष बलवंत शर्मा, मुख्य सचिव नामो नारायण, उपाध्यक्ष विशाल शर्मा समेत एसोसिए...