लोहरदगा, अगस्त 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर लोहरदगा जिला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।स्थानीय नटराज स्टूडियो में केक काट कर संगठन के सदस्यों ने केक काटकर जश्न मनाया।संगठन द्वारा फोटो वाक का आयोजन किया गया। इसमें सभी फोटोग्राफरों ने गड़गांव, चंदवे धराधारिया जैसे दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। ग्रामीण जनजीवन के अनछुए पहलुओं को अपने कमरे में कैद किया। वरिष्ठ फोटोग्राफर विनोद सोनी ने इस अवसर पर सदस्यों को फोटोग्राफी दिवस की बधाई देते हुए इसकी महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि हम सब पेशेवर फोटोग्राफरों के लिए ही नहीं बल्कि फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले सभी शख्स के लिए आज का दिन खास है। यह दिन उन सभी फोटोग्राफरों को समर्पित है जो अपने अंदर छुपी प्रतिभा को कैमरे...