मुरादाबाद, अक्टूबर 19 -- जाबर खान व मनोज चौधरी करीब पंद्रह साल से एक साथ मिलकर मनाते है दिवाली और ईद दोस्ती की मिसाल संजय शर्मा के निधन के बाद भी सैयद राशिद उनके परिवार संग मनाएंगे दिवाली सलमान हसन खान, मुरादाबाद। भले ही तमाम लोग जाति धर्म की बेड़ियों में जकड़े हों पर मुरादाबाद में कई ऐसे वाकये हैं जो गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बनते हैं। उनकी दोस्ती के बीच धर्म आड़े नहीं आता। दिवाली हो या ईद एक साथ मिल कर यह दोस्त खुशियां बांटते हैं। जो मिसाल बन चुके हैं। उनकी दोस्ती आपसी प्रेम, सद्भाव और एकता का प्रतीक बन गई है। यह भावना वर्षों से जीवंत है, जहां हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देना लाजमी है। यह दोस्त अभी तक अपनी दोस्ती और रिश्तों के जरिए दूसरों के लिए प्रेरणा हैं। नवाबपुरा के सैयद राशिद अली और पटपट सराय के संजय शर्मा की दोस्ती पिछले तीन दशकों...