मुरादाबाद, मई 22 -- एसवी पब्लिक स्कूल, गोविंद नगर में समर कैंप के तहत गुरुवार को कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट की विभिन्न गतिविधियां कराई गई। बच्चों ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने कलात्मक वस्तुएं और आकर्षक चित्र बनाए, जिन्हें वे अपने घर की सजावट में उपयोग कर सकते हैं। इस प्रकार ग्रीष्मावकाश के समय का रचनात्मक उपयोग करते हुए बच्चों ने न केवल आनंद प्राप्त किया, बल्कि कुछ नया और उपयोगी भी सीखा। इस आयोजन में सभी शिक्षिकाओं अल्पना, निधि, अर्चना, बरखा, ऋतांशी, सोनाली, अलका, शिल्पी, सिमरन, दीपमाला, मेघा, यशी ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रबंधक अनुज अग्रवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता ने बच्चों को यह सिखाया कि वे अपने खाली समय का उपयोग किस प्रकार रचनात्मक गत...