संभल, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे (एनएच-509) पर ईदगाह के निकट शनिवार की शाम एक खाली प्लॉट की झाड़ियों में करीब 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव से बदबू आ रही थी। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं सूचना मिलने पर सीओ व कोतवाल मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार की शाम 4 बजे करीब नेशनल हाईवे पर चंदौसी बहजोई के बीच ईदगाह के निकट एक खाली प्लाट से बदबू आ रही थी। आसपास के लोगों ने जब झाड़ियों से बदबू आने पर जाकर देखा, तो वहां एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार और कोतवाल हरीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख़्त का...