मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- :::: दूसरे दिन बालक वर्ग की मैच किए गए आयोजित :::: जिले के दस विद्यालय के 150 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग मुरादाबाद। आरएसडी एकेडमी में आयोजित जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता समापन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के 10 से अधिक स्कूलों के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। वहीं दूसरे दिन बालक वर्ग में प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें अंडर 18 वर्ष में 50 किलो वर्ग में दाएं हाथ से शिव कुमार ने स्वर्ण, भविष्य ने सिल्वर व ज़ैन मलिक ने कांस्य पदक प्राप्त किया। बाएं हाथ से उज़ैब अली ने स्वर्ण पदक और नैतिक पवार ने रजत पदक जीता। अंडर 55 किलो वर्ग में दाएं हाथ से आर्यन त्यागी ने स्वर्ण, यथार्थ ने रजत पदक व नोमान हुसैन ने कांस्य पदक जीता, बाएं हाथ से शौर्य धारीवाल ने स्वर्ण पदक जीता, अंडर 60 किलो वर्ग में आर्यन शर...