संभल, जुलाई 9 -- परिषदीय विद्यालयों के विलय के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को बीएसए दफ्तर परिसर में धरना दिया। विद्यालयों के विलय के आदेश को वापस लेने की मांग की। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए संगठन के पदाधिकारी व शिक्षक कलक्ट्रेट पहुंचे। नारेबाजी की गई। अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रदीप वर्मा को सौंपा गया। मंगलवार को बीएसए दफ्तर परिसर में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अंजीव कुमार श्रोत्रिय ने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं बाल अधिकार के सर्वथा विपरीत एवं विधि विरुद्ध है। शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में प्रावधान है कि प्रत्येक बच्चे के घर के एक किलोमीटर की परिधि व 300 की आबादी पर प्राथमिक विद्यालय और 3 किलोमीटर की परिधि व 800 की आबादी पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थ...