मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- मॉडर्न पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड में ब्रास सिटी सहोदया के अंतर्गत इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-19 बालक का आयोजन किया गया। इसमें 16 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक सऊद आलम व प्रधानाचार्य शकील अहमद ने किया। स्कूल के प्रशिक्षक शाहवेज अली ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन 10 टीमों के बीच पांच मैच खेले गए, जिसमें आपस में जबरदस्त भिड़ंत हुई। प्रतियोगिता का पहला मैच शिरडी साईं पब्लिक स्कूल विंग 2 और एसएल एजुकेशन के बीच खेला गया। इसमें शिरडी साईं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान से 83 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में एसएल एजुकेशन की टीम 10 ओवर में आठ विकेट के नुकसान से 45 रनों पर ढेर हो गई। दूसरा मैच पीएमएस पब्लिक स्कूल व सेंट मैरी अगवानपु...