मुरादाबाद, फरवरी 28 -- - टीएमयू में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आरंभ - हेल्थ एक्सपर्ट्स ने साझा किए अनुभव मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। टीएमयू में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 'हेल्थ फोर्स 2025 का गुरुवार को आरंभ किया गया। इसमें हेल्थ एक्सपर्ट्स ने अनुभव साझा किए। टीएमयू के कुलपति प्रो. वीके जैन ने कांफ्रेंस का आरंभ किया। पहले दिन 58 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। साथ ही टीएमयू इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इंटीग्रेटेड हेल्थ केयर, आईजेआईएच का विमोचन किया गया। इस दौरान डॉ. एसके जैन ने कहा कि रिसर्च, अनुसंधान और क्लिनिकल एप्लीकेसंस के बीच खाई को पाटने में इंटरनेशनल कॉन्फेंस मील का पत्थर साबित होगी। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और तकनीकी विकास अत्यंत आवश्यक है। डॉ. आरके गोरेया ने अनुसंधान और...