मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- मुरादाबाद। स्वरूपी देवी मैमोरियल इंटर कॉलेज, लाइनपार मुरादाबाद में शुक्रवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक प्रेमवीर सिंह, सुनीता वन, संजय गिरी, दुर्वाशा ने द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में सुनीता वन, राजकला पीडीए गर्ल्स कॉलेज, व दुर्वाशा, चित्रगुप्त इंटर कालेज, एनसीसी, सूबेदार सुविंद्र सिंह एनसीसी, सुनीत गिरी, अंतरराष्ट्रीय जूडो रेफरी व विद्यालय के समस्त स्टाफ को विद्यालय के प्रबंधक प्रेमवीर सिंह ने सम्मानित किया। संचालन सुबोध कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उदयराज सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...