मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- मुरादाबाद। इनर व्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेंट्रल ने मंगलवार को हैप्पी स्कूल परियोजना के अंतर्गत निर्मित वॉशरूम्स का उद्घाटन भव्य रूप से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला चेयरमैन विशाल प्रिया टंडन ने बताया कि क्लब ने स्वच्छता और स्वास्थ्य की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। स्कूल के बच्चों को अब बेहतर और स्वच्छ सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उनके स्वास्थ्य और शिक्षा में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही बच्चों को नोटबुक का भी वितरण किया गया। आयोजन क्लब प्रेसिडेंट दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर क्लब संपादक डॉ़ पल्लवी रस्तोगी ,रूबल तोदी, अंजू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...