मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- मुरादाबाद। जिले की निशानेबाज बेटी ने वंशिका ने टीम इंडिया के टॉयल के लिए क्वालीफाई कर मान बढ़ाया है। 22 अप्रैल से दिल्ली के डॉ़ करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही 23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग चैंपियनशिप की 10 मी़ एयर रायफल की स्पर्धा में वंशिका ने 612.8 स्कोर हासिल किया। कांशीराम नगर के राजीव विश्नोई की दोनों बेटियां अंशिका व वंशिका पिछले कई वर्षो से शूटिंग में जिले का मान बढ़ा रही हैं। दोनों बहनों ने उधार की रायफल से कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इस बार भी वंशिका ने टीम इंडिया के टॉयल क्वालीफाई कर जिले का नाम रौशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...