मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- मुरादाबाद। जिले के कराटे खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल जीतकर नाम रौशन किया हैं। जिसमें 11 वर्ष आयु वर्ग में 40 किलो भार वर्ग में गोल्ड लाने पर अरनव कुमार पथिक को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। सब जूनियर राज्य कराटे प्रतियोगिता 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित की गई थी, जिसमें मुरादाबाद जिले से चुने हुए 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। वाणी पांडे, रोजम खान,काव्य पाल, आरव कुमार पथिक ने रजत पदक और कर्मिष्ठ जानी , वान्या कोटियाल और आद्य कुमार पांडे ने कास्य पदक जीता। वहीं राघव गुलाटी , अरनव कुमार , विधान कुमार, अदिति मिश्रा, लवीश नागर, शौर्य पाल,आद्या शर्मा , श्रीद शर्मा ने प्रतिभागी प्रमाण पत्र प्राप्त किया। मुरादाबाद वापसी पर क्षेत्रीय जिला ओलंपिक संघ के संयु...