मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- मुरादाबाद। क्रिप्टन पब्लिक स्कूल में सोमवार को दो दिवसीय स्थापना एवं पुरस्कार कार्यक्रम का आगाज किया गया। शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हुई। पहले दिन प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ़ सीबी जदली ने कहा कि छोटे बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना उनके भविष्य को संवारने का पहला कदम है।इस मौके पर विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को हरियाली के प्रतीक के रूप में एक सुंदर पौधा व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। समारोह में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों को शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुशासन, विषय में अव्वल, स्कॉलर वैज, ऑल राउंडर, नियमित उपस्थिति, चित्रकला, कविता पाठ, गायन, नृत्य, खेल, सर्वश्रेष्ठ प्रयास और अन...