मुरादाबाद, अगस्त 10 -- मुरादाबाद। अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्णाभावना मृत संघ मुरादाबाद की ओर से रविवार को मां गंगा की, शंख धूप, दीप, दुग्ध, पुष्प, वस्त्र के साथ आरती की गई। आरती पुजारी रघुवीर प्राण दास ने संपन्न कराई। हरि नाम संकीर्तन के साथ सभी भक्तों ने मां गंगा से प्रार्थना की इस विकराल रूप को शांत करे और अपने भक्तों पर कृपा करें। इस्कॉन मुरादाबाद के प्रबंधक उज्जवल सुंदर दास ने बताया कि आज कलि के युग में पेड़ो का कटान, गंगा का कटान, नशा, जुआ, मांसाहार और अवैध संघ ज्यादा कर रहे हैं जिससे आपदा बढ़ रही है उसी को देखते हुए महाप्रभु के आंदोलन में भक्तों को अच्छे आचरण के साथ शास्त्रों के अनुसार कर्म करना चाहिए। इस मौके पर बाढ़ प्रभावित गांव गांव में भक्तों को भोजन प्रसादी वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर मुकुल अग्रवाल, धवल दीक्षित, विजय यादव जि...