मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- मुरादाबाद। लखनऊ में रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का एक व्यापारी सम्मेलन आयोजित हुआ। इस मौके पर उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल,राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल उपस्थित रहें। इस मौके पर सभी ने व्यापारियों से एकजुट होने की बात कही। नितिन अग्रवाल ने कहा 2027 के चुनाव में व्यापारी को एकजुट होने की बात कही। इस मौके पर संगठन के लोगों ने मुरादाबाद की ओर से व्यापारी रन से सम्मानित किया और उनसे मुरादाबाद आने का वादा भी किया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अरविंद अग्रवाल जॉनी, विपिन गुप्ता, राजेश रस्तोगी,आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...