मुरादाबाद, अगस्त 5 -- -इस बार भी मंडल में सबसे ज्यादा दाखिला लिया हिंदू कॉलेज ने -सबसे अधिक सीटें भी इसी कॉलेज के पास, आराम से हो रहे हैं दाखिले मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हिंदू कॉलेज, यूं कहें तो इस मंडल का सबसे बड़ा कॉलेज। सत्र 2025-26 के लिए वर्तमान में हो रहे दाखिले से भी यह स्पष्ट हो गया है कि ये वाकई मंडल का सबसे बड़ा कॉलेज है। बीए, बीएससी बॉयो, बीकॉम की पूरी सीटें काफी पहले ही भर गईं। बीएससी गणित में सीटें नहीं भरीं, लेकिन स्थिति फिर भी सम्मानजनक रही। इस वर्ष सबसे ज्यादा दाखिले मंडलभर में हिंदू कॉलेज में ही हुए हैं। हालांकि दाखिले की प्रक्रिया के दौरान कुछ दिन के लिए अव्यवस्थाएं भी हावी रहीं, लेकिन इसका असर दाखिलों पर नहीं पड़ा। स्नातक स्तर पर दाखिले शुरू हुए तो शुरुआती दौर में रजिस्ट्रेशन की रफ्तार काफी कम देखने को मिली थी। बाद ...