एटा, अप्रैल 19 -- फोटो और वीडियो वायरल की धमकी देते हुए वर्षों से आरोपी परेशान कर रहा था। आरोपी ने पहले युवती से नौकरी का झांसा देकर बातों में लिया था और उसके वीडियो, फोटो बना लिए थे। जैथरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। थाना जैथरा के एक गांव निवासी पीडिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाए थे कि आरोपी हरिकेश वर्मा निवासी नगला लीलाधर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। नौकरी दिलवाने का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध थे और वीडियो, फोटो भी बना लिए थे। बाद में फोटो, वीडियो डिलीट करने के एवज में रूपये मांगता था। पीड़ित से 70 हजार रूपये भी ले लिए थे। उसके बाद भी आरोपी नहीं माना था और फोटो, वीडियो को कहीं और भेज दिए थे। शिकायत पर पीडित, घरवालें को रास्ते में रोककर धमकाता था। इसमें इसके अन्य स...