मेरठ, मई 16 -- सेंट जॉनस गर्ल्स स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा फोजिया हसन ने कराटे में प्रथम ब्लैक बेल्ट का सर्टिफिकेट हासिल लिया। कराटे कोच वसीम अहमद ने सर्टिफिकेट बेल्ट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस दौरान इरफान ,देवांशु, हुसैन, मिसरक, वैष्णवी, तृप्ति, जयन, गीतानशा, अवनी, अर्चिता, दिव्या, जगनीश, अनुष्का, कृतिका, प्रियांशी, दयाली, हयात,उरुज, उमेजा, रजा नकवी, आयुष,अयाना,अवान, एलिना, जतिन, अभिराज, नसरीन,इनमा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...