अररिया, फरवरी 17 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा हत्ता चौक से पूरब फोजिया मार्केट के निकट से बाजार जाने वाली पीसीसी सड़क जर्जर रहने से लोगों को आवागमन करने में कठिनाई हो रही है। स्थानीय आलोक झा, संतोष सुमन, नवी हसन, अरुण मालाकार आदि ने बताया कि सड़क पर जगह जगह गड्ढे रहने के कारण आगमन करने में परेशानी होती है। इसके साथ ही सड़क की चौड़ाई कम रहने से दो चार पहिया वाहन को साइड लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क होकर प्रतिदिन दर्जनों बाइक, टैक्टर, ट्रक, सैकड़ों साइकिल व पदैल लोग हटिया, बाजार, थाना, ब्लॉक आते जाते हैं। इसके बावजूद भी इस सड़क पर ध्यान नहीं देना समझ से परे हैं। लोगों ने डीएम से सड़की की पीपीसी ढलाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...