रिषिकेष, दिसम्बर 30 -- त्रिवेणी घाट पर वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तराखंड की प्राचीन संस्कृति और लोक परंपराओं की प्रस्तुतियां दी गई। सुप्रसिद्ध फोक बैंड पांडवाज सहित लोक कलाकार करिश्मा शाह और रूहान भारद्वाज ने प्रस्तुति दी। मंगलवार को आयोजित वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध फोक बैंड पांडवास सहित लोक कलाकार करिश्मा शाह और रूहान भारतद्वाज द्वारा आकर्षक, सांस्कृतिक एवं रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। जिसका लोगों ने जमकर लुप्त उठाया। हजारों की तादात में पहुंचे लोगों ने नाचकर सर्द मौसम को गर्म कर दिया। समाजसेवी और राजा ऋषि भूपेंद्र मोदी ने कहा कि इस वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव का उद्देश्य भारत एवं विशेष रूप से उत्तराखंड की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सनातन परंपराओं को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करना, सनातन धर...