कटिहार, दिसम्बर 30 -- कटिहार ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शिक्षा और सांस्कृतिक विविधता की पहचान वाले कटिहार जिले में एक बार फिर मदरसा शिक्षा से जुड़े हजारों छात्र-छात्राओं की निगाहें परीक्षा पर टिक गई हैं। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने फोकानिया एवं मौलवी परीक्षा 2026 का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड के अनुसार, दोनों वर्गों की परीक्षाएं 19 जनवरी से 25 जनवरी तक एक साथ आयोजित की जाएंगी। जिले के विभिन्न मदरसों में इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। बोर्ड की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जाएगी। 10वीं के समकक्ष फोकानिया परीक्षा में 19 जनवरी को पहली पाली में अरबी और दूसरी पाली में फारसी विषय की परीक्षा होगी। 20 ...