नई दिल्ली, मई 20 -- आज वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर चर्चा में रहेंगे। क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन, एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज की समायोजित सकल राजस्व यानी एजीआर बकाया माफ करने की याचिका खारिज कर दी। सोमवार का वोडाफोन-आइडिया के शेयर एक बजे के बाद बुरी तरह टूट गए। सुबह 7.19 रुपये पर खुलने वाला शेयर 8.41 पर्सेंट की गिरावट के साथ 6.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, एयरटेल 0.14 पर्सेंट ऊपर 1816.50 रुपये पर बंद हुआ। टीटीएमएल मामूली गिरावट के साथ 60.57 रुपये पर बंद हुआ। न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने कहा कि याचिकाओं को गलत तरीके से तैयार किया गया है। पीठ ने वोडाफोन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी से कहा, हम इन याचिकाओं से वाकई हैरान हैं, जो हमारे सामने आ...