गुमला, फरवरी 7 -- चैनपुर प्रतिनिधि। परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में इंटरमीडिएट सेकेंड ईयर के छात्र-छात्राओं के लिए गुरूवार को शुभकामना दिवस का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि फादर अमित डांग ने छात्रों को फोकस और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी। वहीं कॉलेज प्रिंसिपल फादर अगस्तुस एक्का ने कड़ी मेहनत,आत्मबल और सकारात्मक सोच से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिसमें मंगलाचरण नृत्य,फिल्मी और नागपुरी नृत्य, स्वागत गीत,अभिनंदन पत्र, शुभकामना गीत और विदाई गीत शामिल थे। मिस्टर फेयरवेल का खिताब अमित उरांव और मिस फेयरवेल का खिताब मनीषा कुमारी को मिला। कॉलेज ने सभी छात्रों को फाइल भेंट की। कार्यक्रम का संचालन नेहा खलखो और उज्ज्वल उरांव ने किया,जबकि इसमिता कुजूर ने स्वागत भाषण और मिस पु...