नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- ऑस्ट्रेलिया की वुमेन क्रिकेट टीम की ओपनर फोएबे लिचफील्ड टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा सिरदर्द हैं। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि उनके आंकड़े गवाही दे रहे हैं। फोएबे लिचफील्ड ने 8 मैचों में भारत के खिलाफ पहले ही 500 से ज्यादा रन बनाए हुए थे और अब वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भी फोएबे लिचफील्ड के बल्ले से तूफानी शतक निकला। फोएबे लिचफील्ड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय गेंदबाजों को खतरनाक नहीं समझती हैं। फोएबे लिचफील्ड भारत के खिलाफ दो शतक जड़ चुकी हैं और 9 मैचों में 627 रन बना चुकी हैं। भारत के खिलाफ उनके स्कोर 78, 63, 119, 35, 60, 25, 88, 40 और 119 हैं। एक बार भी फोएबे लिचफील्ड भारत के खिलाफ सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट नहीं हुई हैं। लिचफील्ड के बल्ले से भारत के खिलाफ 69....