अलीगढ़, नवम्बर 24 -- गभाना,संवाददाता। गांव में चल रही गगन क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया। जिसमें सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर गभाना के बच्चों ने फॉस्टर किड्स क्लासेस के बच्चों को हराकर फाइनल मैच जीत लिया। गगन क्रिकेट एकेडमी के संचालक गगन जादौन द्वारा यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया था। फाइनल मैच का शुभारंभ पूर्व मंत्री व विधायक ठा. दलवीर सिंह के सुपुत्र भाजपा युवा नेता विजय सिंह उर्फ़ पप्पू भैया द्वारा किया किया। बता दें पहले बल्लेबाजी करने सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर गभाना उतरी जिसने कुल 10 ओवर में 110 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का सामना करने उतरी फोस्टर किड्स क्लासेस की टीम की शुरुआत में पहले ओवर में दो विकट गवा दिए। जिसके वाद फोस्टर किड्स क्लासेस के कप्तान लव ठाकुर उतरे और अच्छा प्रदर्शन किया। अंतिम ओव...