प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे हॉस्पिटल के जिस 100 वर्ष पुराने वार्ड में फॉल्स सीलिंग गिरी थी, अब उस इमारत को ध्वस्त किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने इस ट्रायज वार्ड के ध्वस्तीकरण का निर्णय लिया है। इस इमारत की जगह रेलवे की नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। इसका प्रस्ताव भी बन चुका है। शुक्रवार रात रेलवे की इस पुरानी इमारत में इस हादसा होने से बचा था। एक वार्ड में अचानक से फॉल्स सीलिंग गिरने लगा जिससे वहां भर्ती 13 मरीजों की जान पर आफत आ गई थी। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सभी मरीजों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। इस दौरान रात में अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस प्रकरण की जांच के लिए रेलवे ने एक जांच कमेटी का गठन किया है। रविवार को इस प्रकरण में मरीजों से पूछताछ भी गई। उनका बयान भी दर्ज हुआ। हालांकि...