कानपुर, जून 6 -- फॉल्ट और शटडाउन की वजह से शुक्रवार को 13 इलाकों मे बिजली आपूर्ति बाधित रही। कहीं छह घंटे तो कहीं दो-तीन घंटे तक बिजली बंद रहने से लोग गर्मी में परेशान हुए। एबीसी लाइन डालने जैसे काम कराने के लिए शटडाउन और अधिकतर जगहों पर इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने, हाईटेंशन फॉल्ट भी हुए। इससे करीब डेढ़ लाख लोगों की बिजली बाधित रही। सूटरगंज में सुबह 10 से दोपहर तीन तक बिजली फॉल्ट से बंद रही और इसके बाद केबल बदलने के काम की वह से शाम पांच बजे तक बाधित रही। भैरोघाट के आसपास बिजली खंभा बदलने की वजह से दोपहर से शाम छह बजे तक बंद रही। केसा कॉलोनी इनरव्हील स्कूल के आसपास क्षेत्र की बिजली एबीसी लाइन डालने की वजह से छह घंटे बंद रही। साकेत नगर की बिजली एबीसी लाइन डालने की वजह से बंद रही। चकेरी कांशीराम कॉलोनी की बिजली अर्थ फॉल्ट की वजह से सुबह से दो...