अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शुक्रवार को हुई बारिश ने बिजली व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के दौरान आए फॉल्ट और लाइन ट्रिपिंग के चलते शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। कुंजलपुर, नगला मसानी, एडीए कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में आपूर्ति बार-बार बाधित होती रही। बारिश के चलते मरम्मत कार्य में भी दिक्कतें आईं। बारिश के चलते कई जगह तार आपस में टकरा गए, पोल पर फॉल्ट भी हुए। विभाग की तकनीकी टीमें लगातार सुधार कार्य में जुटी रही, लेकिन बार-बार की ट्रिपिंग से स्थायी समाधान नहीं मिल पाया। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हुई, जबकि गृहिणियों को पानी और घरेलू कामकाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग की हेल्पलाइन और वाट्सएप ग्रुप पर दिनभर शिकायतें मिलती रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...