बहराइच, मई 19 -- चलती बिजली सप्लाई में फॉल्ट जोड़ने चढ़ा था लाइमैन बहराइच। शिवपुर इलाके में रविवार की रात आठ बजे खंभे पर चढ़कर बिजली दुरुस्त कर रहे प्राइवेट लाइनमैन की गिरकर मौत हो गई। उसे करंट का तगड़ा झटका लगा। खम्भे से नीचे गिर पड़ा। लोग अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना थाना खैरीघाट के वैवाहि पुलिस चौकी के पूरब पक्का पुल के पास 11 हजार की लाइन जा रही थी। यहां फॉल्ट से लोग परेशान थे। लाइनमैन खैरी समैसा निवासी इलीगिरी को लोग बुलाकर लाए। इलीगिरी प्राइवेट तौर पर काम करते थे। इलीगिरी जोड़ने के लिए जैसे ही खम्भे पर चढ़े उन्हें झटका लगा और जमीन पर आ गए। उनके नाक और मुंह से खून गिरने लगा। उनके साथी को किसी ने सूचना दी तो वह आए और उसे मेडिकल कॉलेज लाए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा ...