पीलीभीत, जून 16 -- उमस भरी गर्मी और लगातार हो रही बिजली कटौती ने शनिवार को आधी रात तक शहर के लोगों को जगाए रखा। कांशीराम, खुदागंज और खकरा फीडर में हुए फाल्ट के बाद आधी रात तक बिजली नहीं आई। जिस कारण लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली कर्मी फाल्ट ढूंढने में लगे रहे। रात ढाई बजे बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सकती। लगातार पड़ रही गर्मी के बाद पिछले तीन दिनों से शहर की बिजली व्यवस्था में बेपटरी हो गई है। बिजली के लोकल फाल्ट के कारण कई कई घंटे बिजली गुल हो रही है। बिजली मिलने के बाद लो वोल्टेज की समस्या भी बनी हुई है। रविवार शाम को शहर के आवास विकास कॉलोनी, केजीएन, मोहल्ला छोटा खुदागंज, साहूकारा, डोरीलाल, आसफजान, बेनीचौधरी, मोहल्ला मोहम्मद फारूक,फीलखाना, आयुर्वेदिक कॉलेज, खकरा,भूरेखां,कांशीराम कालोनी समेत कई क्षेत्रों की ...