हरिद्वार, नवम्बर 17 -- ऊर्जा निगम की विद्युत लाइन में फॉल्ट आने से सोमवार को उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में दो घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रही। इस दौरान क्षेत्र की करीब पांच हजार की आबादी बड़ी परेशान रही। फॉल्ट सही होने के बाद क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू हो सकी, जिससे लोगों को राहत मिली। सोमवार को सुबह 11 बजे ऊर्जा निगम की विद्युत लाइन में फॉल्ट आने के कारण खड़खड़ी, गंगाधर महादेव नगर, रेलवे फाटक कॉलोनी आदि क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बंद हो गई। सूचना मिलने पर ऊर्जा निगम के कर्मचारी विद्युत लाइन की मरम्मत का काम करने पहुंचे। मरम्मत काम पूरा होने में दो घंटे का समय लग गया। दोपहर एक बजे फॉल्ट सही होने के बाद क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू हो सकी। वहीं रविवार देर रात को भी क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद होने से लोग जूझते ...