बरेली, अगस्त 11 -- रक्षाबंधन पर निर्बाध आपूर्ति के दावों की हवा अगले दिन ही निकल गई। सबसे अधिक समस्या सिविल लाइंस प्रथम उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ी। वहीं, आरोप है कि शाहदाना उपकेंद्र में तैनात रात्रि स्टाफ द्वारा कार्य नहीं किया गया। इसके के कारण रात में हुए फॉल्ट सुबह सही किए गए। इसके चलते पूरी रात लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा। शाहदाना उपकेंद्र के बजरिया फीडर के आधे एरिया व जमाल की चक्की के पास की लाइट रात एक बजे चली गई। उपभोक्ताओं ने बिजलीघर से लेकर 1912 पर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। एक्सईएन 11 केवी वर्टिकल नितिन कुमार ने विभागीय वाट्सएप ग्रुप में लिखा कि रात 12 बजे से सुबह आठ बजे तक रहने वाला स्टाफ काम नहीं कर रहा है। इसके कारण समस्या हो रही है। वहीं इज्जतनगर क्षेत्र के तुलाशेरपुर, ओशी बैंकट ह...