जयपुर, अप्रैल 30 -- राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और आरएसएस पर देश की चुनाव प्रक्रिया को बदलने का आरोप लगाया था। राठौड़ ने गहलोत के बयान को 'गैर-जिम्मेदाराना' करार देते हुए कहा कि एक वरिष्ठ और तीन बार मुख्यमंत्री रहे नेता को ऐसा बयान शोभा नहीं देता। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि गहलोत के फॉलोवर्स लगातार कम हो रहे हैं और यही उनकी बौखलाहट का कारण है। राठौड़ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा और पूरा संगठन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने इसे मानवता पर हमला बताते हुए केंद्र सरकार की सुरक्षा नीति का समर्थन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया पर स्पष्टता लाते हुए राठौड...