रुड़की, अप्रैल 19 -- उत्तराखंड के रुड़की जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के एक नामी प्राइवेट स्कूल के 15 वर्षीय कक्षा 9 के छात्र को बुधवार शाम को उसी के स्कूल के कुछ सीनियर्स ने कथित तौर पर अगवा कर लिया और उसके साथ मारपीट की। पीड़ित के पिता ने बताया कि किशोर ट्यूशन क्लास के लिए जा रहा था, तभी उसे टू-व्हीलर पर सवार कक्षा 10 के कुछ छात्रों ने रोक लिया। वे उसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर ले गए और "लात-घूंसों और बेल्ट से उसकी पिटाई की।"वायरल होने के लिए छात्र की पिटाई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के लिए एक दर्जन युवकों ने बुधवार देर शाम एक छात्र के साथ मारपीट की। पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे अपलोड कर दिया। पीड़ित ने गंग नहर कोतवाली में तहरीर दी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बुध...