वरिष्ठ संवाददाता, मई 10 -- गोरखपुर नौका विहार गोरखपुर में हमला होने का भ्रामक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल करने पर पुलिस ने आरोपी शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से देवरिया का रहने वाला है, जो गोरखपुर में किराये पर रहता है। उसने फॉलोअर बढ़ाने के लिए झूठी और सनसनीखेज जानकारी प्रसारित की थी। पुलिस ने सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट करा दिया है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के अनुसार बुधवार को रामगढ़ताल इलाके में हुई मॉकड्रिल के आधार पर आरोपित शुभम साहू ने एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें बताया कि नौका विहार पर हमला हो गया है। वीडियो की जानकारी किसी ने रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन सिंह को दी। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो वीडियो भ्रामक पाया गया। आरोपित की पहचान देवरिया जनपद के थाना सलेमपुर...