हापुड़, जून 9 -- सात फेरों के बंधन वाले रिश्तों में मोबाइल पर चल रही रील अब दरार लाने लगी है। सोशल मीडिया के शोक ने रिश्ते को दहेज मांगने के आरोप पर ला दिया है। तीसरी बार महिला ने थाने में जाकर पति के खिलाफ तहरीर दी तो पति ने भी पुलिस को अपनी सुरक्षा के लिए तहरीर दी। चार घंटे तक पुलिस-पति ने सोशल मीडिया पर दो फॉलोअर्स कम होने पर नाराज पत्नी को मनाया। जिले में 11 थानों में सबसे ज्यादा शिकायतें महिला थाने में आ रही है। क्योंकि महिला संबंधी अन्य थानों की शिकायतें भी महिला थाने जा रही है। जिनमें से 80 प्रतिशत से ज्यादा मामले पति-पत्नी के बीच विवाद में मोबाइल बन रहा है। मोबाइल जंग के लिए पति-पत्नी के बीच कारण बन रहा है जिसको समझाने में पुलिस कई कई दिन लगा रही है। इसी तरह नोएडा के एक पति ने महिला थाने में एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें आरोप लगाया...