जौनपुर, दिसम्बर 24 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक थाना क्षेत्र के भीतरी रतनपुर मार्ग पर महुली गांव के पास सोमवार को दिन में एक बजे युवक को मारी गई गोली के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा घायल युवक विशाल यादव के बड़े पिता विजय यादव की तहरीर पर दर्ज किया गया है। विजय यादव ने चंदवक थाने में तहरीर देकर बताया कि भतीजा 22 वर्षीय विशाल यादव क्रिकेट खेलकर घर वापस आ रहा था। तभी अचानक महुली गांव के पास सोमवार को एक बजे के करीब सफेद रंग की बुलेट से राज सिंह निवासी ग्राम बेहड़ा थाना केराकत और उसके साथी धीरज निषाद निवासी ग्राम अरका थाना केराकत पहुंचे। राज सिंह बुलेट पर बैठे थे उसने भतीजे की बाइक को ओवरटेक करके पहले आगे गए फिर वापस लौटकर बुलेट रोककर करके भतीजे को जान से मारने के उद्देश्य से गोली चला दी। गोली भतीजे...