जौनपुर, दिसम्बर 30 -- शहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पुराना चौक मोहल्ले में एक परिवार को जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पिता की तहरीर पर पुत्र, पुत्रवधू और समेत पांच लोगों के विरुद्ध रविवार देर शाम मामला दर्ज किया गया। तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान कर दिया। मोहल्ला निवासी वीरेंद्र जायसवाल ने अपने पुत्र नितिन जायसवाल पुत्रवधू प्रिति जायसवाल, बद्दोपुर निवासी प्रदीप गौतम उर्फ सूर्या और उसकी पत्नी सविता देवी समेत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, प्रीति, प्रदीप, सविता को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वहीं नितिन जायसवाल व अज्ञात व्यक्ति फरार हैं। कोतवाली प्रभारी केके सिंह के मुताबिक प्रीति समेत तीनों को पुराना चौक स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि विस्तृत...