नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- -- रंगदारी नहीं मिलने पर फर्श बाजार में बुकी बंटी के अलावा प्रीत विहार स्थित सोसो बार व जीटीबी एन्क्लेव स्थित सिगार बार में भी रची थी गोलीबारी की साजिश नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। फर्श बाजार में बुकी बंटी के घर पर गोलीबारी की पूरी साजिश हाशिम बाबा गिरोह के सचिन ने जंगी ऐप के माध्यम से दुबई में बैठ कर रची थी। उसने रंगदारी नहीं मिलने पर ऐप से दिल्ली के बदमाशों से जुड़कर उन्हें गोलीबारी की सुपारी दी थी। इसका खुलासा पिछले सप्ताह पकड़े गये तीन बदमाशों से पूछताछ में हुआ है। उन्होंने बताया कि बुकी बंटी के अलावा प्रीत विहार स्थित सोसो बार व जीटीबी एन्क्लेव स्थित सिगार बार में भी गोलीबारी का काम सौंपा गया था लेकिन बदमाशों के पकड़े जाने के बाद यह काम किसी अन्य गिरोह को सौंप दिया गया। शनिवार को शाहदरा पुलिस ने सिगार बार मे...