बोकारो, दिसम्बर 2 -- फॉलोअप-हरला डबल मर्डर केस में सामने आया कैंटीन विवाद पांच संदिग्ध आरोपियों पर एसआईटी जांच बोकारो प्रतिनिधि हरला थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी में बुजुर्ग दंपत्ति डबल मर्डर केस का तार बीएसएल कैंटीन से जुड़ रहा है। मृतक दंपत्ति के परिजनों ने हरला पुलिस, एसआईटी हेड व जोनल आईजी से यह आशंका व्यक्त किया है कि 75 वर्षीय महावीर साव 65 वर्षीय मृतक पत्नी कौशल्या के साथ जोशी कालोनी में रहकर बीएसएल संयंत्र के अंदर पंप हाउस के पास आवंटित कैंटीन चलाते थे। कैंटीन से बचे समान लाकर घर से सटे दुकान में बेचते थे। कुछ लोग पिछले कई माह से कैंटीन व घर छोड़कर चले जाने का दबाव बना रहे थे। इस मुद्दे पर कई बार खुले तौर पर विवाद भी सर्वविदित है। इसके अलावा बुजुर्ग दंपत्ति का आस-पड़ोस के लोगों से कभी कोई विवाद नहीं रहा, ना ही बीएसएल संयंत्र के अंद...